Tuesday 17 April 2018

बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 90 अंक बढ़ा, निफ्टी 10550 के करीब-साई प्रोफिसिएंट

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुए। सितंबर 2014 के बाद लगातार 9वें दिन बाजार में तेजी रैली देखने को मिली है। बढ़त के साथ शुरुआत के बाद कारोबार के दौरान बाजार ने पूरी बढ़त गंवा दी थी। लेकिन कारोबार एफएमसीजी औऱ रियल्टी के साथ मेटल शेयरों में खरीददारी से बाजार में तेजी आई जिससे कारोबार के अंत में सेंसेक्स 90 अंक बढ़कर 34,395 और निफ्टी 20 अंक चढ़कर 10,549 के स्तर पर बंद हुआ।

इसके पहले, सेंसेक्स 76 अंक चढ़कर 34,3182 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 29 अंक की बढ़त के साथ 10,557 के स्तर पर हुई।

मिडकैप, स्मॉलकैप में अच्छी खरीददारी

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 16780.41 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.13 फीसदी की तेजी रही। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी बढ़ा।


मिडकैप शेयरों में इंडियन होटल, फ्यूचर रिटेल, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, कैस्ट्रॉल इंडिया, कॉनकोर, यूबीएल, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग, बर्जर पेंट्स, नैटको फार्मा, नेरोलैक पेंट्स, एमआरएफ, पेट्रोनेट, इमामी लिमिटेड, नेशनल एल्युमीनियम, गृह फाइनेंस, एनबीसीसी, क्रिसिल 1.30-5.26 फीसदी तक बढ़े। हालांकि वक्रांगी, डालमिया भारत, कैनरा बैंक, पेज इंडस्ट्रीज, जीएसके कंज्यूमर, मुथूट फाइनेंस, आईडीबीआई, श्रीराम सिटी यूनियन, अशोक लेलैंड, जीएमआर इंफ्रा 5-1.23 फीसदी तक गिरे।

मेटल, बैंक शेयरों में अच्छी खरीददारी

मेटल, ऑटो, रियल्टी, एफएमसीजी शेयरों में खरीददारी नजर आ रही है। हालांकि आईटी शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव दिख रहा है। बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 25,359.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मेटल इंडेक्स 1.26 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.73 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.83 फीसदी बढ़ा है।
हालांकि आईटी इंडेक्स में 0.29 फीसदी औऱ फार्मा इंडेक्स में 0.16 की कमजोरी नजर आ रही है।

यदि आप मार्केट के बारे मैं और अधिक जानकारी चाहते है तो फील करे ये फॉर्म @ https://goo.gl/pTwmGv और जल्दी लाभ उठाये प्रॉफिट कमाने का!!

No comments:

Post a Comment